Gujarat Exclusive > राजनीति > पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, आज ही ले सकते हैं शपथ

पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, आज ही ले सकते हैं शपथ

0
325

पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. देहरादून में होने वाली विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुष्कर सिंह धामी का प्रस्ताव रखा था. बैठक में धामी के नाम पर सभी लोगों ने सहमति जताई. पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह इस विधानसभा सीट से दो बार चुनाव जीतक विधानसभा पहुंच चुके हैं. Pushkar Singh Dhami new CM Uttarakhand

मुख्यमंत्री पद से सिर्फ कुछ ही माह में इस्तीफा देने वाले सांसद तीरथ सिंह रावत के बाद बीजेपी ने युवा चेहरे को राज्य की कमान सौंपी दी है. मिल रही जानकारी के अनुसार वह पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के करीबी हैं. धामी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी में कई अन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं. युवाओं में उनकी पकड़ काफी बेहतर बताई जा रही है. Pushkar Singh Dhami new CM Uttarakhand

उत्तराखंड भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेरी पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया है. जनता के मुद्दों पर हम सबका सहयोग लेकर काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह पूर्व के कामों को आगे बढ़ाएंगे. Pushkar Singh Dhami new CM Uttarakhand

गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह पर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद की कमान दी गई थी. त्रिवेंद्र सिंह रावत को कुछ विधायकों की नाराजगी के बाद सीएम के पद से हटा दिया गया था. तीरथ सिंह रावत ने इसी साल मार्च में उत्‍तराखंड का मुख्‍यमंत्री पद संभाला था. मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के छह महीने के अंदर यानी 10 सितंबर तक उनका विधायक बनना ज़रूरी था. Pushkar Singh Dhami new CM Uttarakhand

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tirath-singh-resignation-congress-attack/