Gujarat Exclusive > यूथ > टोक्यो ओलिंपिक: पीवी सिंधु कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को दी मात

टोक्यो ओलिंपिक: पीवी सिंधु कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को दी मात

0
976

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आज होने वाले मुकाबले में चीन की खिलाड़ी जियाओ हे बिंग को हराकर टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. सिंधु दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी बन गईं हैं. सिंधु को मिलने वाली इस कामयाबी से भारतीय प्रशंसक खुश नजर आ रहे हैं. PV Sindhu Bronze Medal

पीवी सिंधु ने जीता कांस्य पदक

कल होने वाले मुकाबले में सिंधु को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन आज होने वाले गेम में शुरुआत से ही सिंधु ने दबदबा बनाए रखा और पहले गेम में चीनी खिलाड़ी को 21-13 से हराकर अपनी पकड़ को पहले से ही मजबूत कर लिया. दूसरे गेम में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम कर लिया. 52 मिनट तक चलने वाले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में सिंधु ने चीन की खिलाड़ी जियाओ हे बिंग को 21-13, 21-15 से हरा दिया. PV Sindhu Bronze Medal

कांस्य पदक जीतकर सिंधु ने रचा इतिहास  PV Sindhu Bronze Medal

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर सिंधु ने इतिहास रच दिया है. उनको मिलने वाली इस कामयाबी पर लोग बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय शटलर पीवी सिंधु को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे भारत का गौरव हैं. PV Sindhu Bronze Medal

कल मिली थी हार 

गौरतलब है कि कल पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें ताइवान की खिलाड़ी ताई जू यिंग ने सीधे मुकाबले में 21-18 और 21-12 से हरा दिया था. इस हार के बाद अब सिंधु टोक्यो में स्वर्ण या रजत पदक नहीं जीत सकती हैं. लेकिन आज सिंधी ने कांस्य जीतक इतिहास रच दिया है. PV Sindhu Bronze Medal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/muslim-women-rights-day/