Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टोक्यो ओलिंपिक में पीवी सिंधु को मिली शानदार जीत, PM मोदी सहित दिग्गजों ने दी बधाई

टोक्यो ओलिंपिक में पीवी सिंधु को मिली शानदार जीत, PM मोदी सहित दिग्गजों ने दी बधाई

0
905

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कांस्य पदक के लिए होने वाले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम कर लिया है. सिंधु ने 52 मिनट तक चलने वाले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में चीन की खिलाड़ी जियाओ हे बिंग को 21-13, 21-15 से हरा दिया है. भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में महिला एकल का कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. उनको मिलने वाली इस कामयाबी पर पीएम मोदी सहित दिग्गज लोगों ने बधाई दी है. PV Sindhu PM Modi Congratulations

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीवी सिंधु को बधाई देते हुए कहा कि टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर पीवी सिंधु को बहुत बधाई. आज की जीत के साथ उन्होंने एक नया इतिहास रचा है, वो ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. टोक्यो ओलंपिक में हमारी महिला खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ा रही हैं. PV Sindhu PM Modi Congratulations

केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी ने कहा कि पीवी सिंधु ने भारत में रिकॉर्ड ​स्थापित किया है, पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक में मेडल लाईं और इससे पहले रियो ओलंपिक में भी मेडल लाई थीं. दो ओलंपिक में लगातार मेडल लाने वाली वो भारत में पहली खिलाड़ी हैं. PV Sindhu PM Modi Congratulations

केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने भी सिंधु को मिली इस कामयाबी पर खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि पीवी सिंधु ने पहले भी देश के लिए मेडल जीता है और आज भी टोक्यो ओलं​पिक में तिरंगे को और ऊंचा लहराने का काम किया. मैं पीवी सिंधु, उनके कोच और उनके परिवार को बहुत बधाई देना चाहूंगा. मुझे विश्वास है कि पीवी सिंधु आगे जाकर देश के लिए और भी पदक जीतेंगी.

भारतीय शटलर पीवी सिंधु के पिता पी.वी.रमना कहा कि मैं बहुत खुश हूं. दो ओलंपिक में दो मेडल जीतना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं है. मैंने कल कहा था कि हार गई, कोई परेशानी नहीं है. आज तुम जीत जाओगी और अगर तुम जीतोगी तो ये रिकॉर्ड होगा. PV Sindhu PM Modi Congratulations

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सोच बदलने का काम हुआ है. बेटियों को जिस भी क्षेत्र में अवसर मिला वहां शानदार किया. खेलों में भी बेटियों ने बाकियों से बेहतर ही किया है. ये प्रेरणादायक है. इन खिलाड़ियों से बहुत सारी बेटियों के साथ युवा पीढ़ी को एक बड़ी प्रेरणा मिलती है. पीवी सिंधु जी ने जो कमाल किया है उसके लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं. उन्होंने देश के लिए बार-बार मेडल जीते हैं. उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. PV Sindhu PM Modi Congratulations

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pv-sindhu-bronze-medal/