भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कांस्य पदक के लिए होने वाले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम कर लिया है. सिंधु ने 52 मिनट तक चलने वाले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में चीन की खिलाड़ी जियाओ हे बिंग को 21-13, 21-15 से हरा दिया है. भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में महिला एकल का कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. कामयाबी हासिल करने के बाद सिंधु ने कहा कि मैं इस माइंडसेट के साथ खेली कि मुझे अपना बेस्ट करना है. PV Sindhu proud to win medal
पीवी सिंधु ने जीत के बाद कहा- मेरे अंदर कई तरह की भावनाएं चल रही थी PV Sindhu proud to win medal
टोक्यो ओलंपिक में महिला एकल का कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली पीवी सिंधु ने कामयाबी हासिल करने के बाद कहा कि सेमीफाइनल खत्म होने के बाद मैं काफी उदास थी. मेरे अंदर कई तरह की भावनाएं चल रही थीं कि क्या मुझे दूसरा मौका मिलने के लिए खुश होना चाहिए या सेमीफाइनल हारने के लिए दुखी. मैं इस माइंडसेट के साथ खेली कि मुझे अपना बेस्ट करना है.
मेडल जीतना मेरे लिए गर्व की बात PV Sindhu proud to win medal
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आगे कहा कि मैं बहुत खुश हूं, देश के लिए मेडल जीतना गर्व का पल है. पहले मैंने 2016 में मेडल जीता और अब टोक्यो ओलंपिक में, मैं मेडल जीतने के लिए बहुत खुश हूं. PV Sindhu proud to win medal
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर सिंधु ने इतिहास रच दिया है. कांस्य पद के लिए होने वाले गेम की शुरुआत से ही सिंधु ने दबदबा बनाए रखा और पहले गेम में चीनी खिलाड़ी को 21-13 से हराकर अपनी पकड़ को पहले से ही मजबूत कर लिया. दूसरे गेम में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम कर लिया. सिंधु को मिलने वाली इस कामयाबी से भारतीय प्रशंसक उत्साहित नजर आ रहे हैं. PV Sindhu proud to win medal
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shilpa-shetty-statement/