Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंची, भारत एक और मेडल के करीब

टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंची, भारत एक और मेडल के करीब

0
588

टोक्यो: भारत ने टोक्यो ओलंपिक के आठवें दिन दो मेडल को पक्का कर लिया है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर भारत के खाते में मेडल को पक्का कर दिया था. अब जानकारी सामने आ रही है कि भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी शानदार प्रदर्शन के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पीवी सिंधु ने जापान की अपनी प्रतिद्वंद्वी अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस कामयाबी के बाद सिंधु पदक जीतने से महज एक कदम दूर हैं. PV Sindhu Semi-Final Entry

पीवी सिंधु की शानदार जीत PV Sindhu Semi-Final Entry

आज होने वाले मुकाबले में पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जापान की खिलाड़ी को हरा दिया. उन्होंने जापानी खिलाड़ी को 21-13, 22-20 से हरा दिया. 56 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में कामयाबी हासिल करने के बाद सिंधु सेमीफाइनल में पहुंच गई है. PV Sindhu Semi-Final Entry

गोल्ड मेडल से एक कदम दूर

पीवी सिंधु ने 2016 में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. इस बार सिंधु की नजर गोल्ड मेडल पर है. पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं. खेल की शुरुआत में अकाने यामागुची ने सिंधु को अच्छी टक्कर देती नजर आ रही थीं. लेकिन जल्द ही सिंधु ने खेल में वापसी करते हुए गेम अपने नाम कर लिया. PV Sindhu Semi-Final Entry

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/team-india-two-players-corona-infected/