Gujarat Exclusive > यूथ > 3 इडियट्स के ‘रैन्चो’ के बाद कोरोना ने ‘फरहान’ को जकड़ा, माधवन बोले- राजू को ना हो

3 इडियट्स के ‘रैन्चो’ के बाद कोरोना ने ‘फरहान’ को जकड़ा, माधवन बोले- राजू को ना हो

0
354

R Madhavan Covid-19: देशभर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता माधवन भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उनसे एक दिन पहले ही आमिर खान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. R Madhavan Covid-19

माधवन ने 3 इडियट्स का एक पोस्टर साझा किया है जिसमें आमिर खान के साथ वे बैठे हुए हैं. उन्होंने लिखा कि आखिरकार ‘वायरस’ ने ‘रैन्चो’ के बाद ‘फरहान’ को पकड़ लिया है और यह एक ऐसी जगह है जहां वे नहीं चाहते कि ‘राजू’ आए. R Madhavan Covid-19

यह भी पढ़ें: ‘1 करोड़ रुपये, 3 मंजिला घर, चांद की सैर’- निर्दलीय उम्मीदवार ने किए कई वायदे

एक्टर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके फैन्स को अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी है. एक्टर ने साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स से अपनी बात को जोड़ते हुए लिखा है कि सब ठीक है और वह काफी तेजी से इस बीमारी से रिकवर कर रहे हैं. R Madhavan Covid-19

 

आर माधवन ने फिल्म 3 इडियट्स के पोस्टर से अपनी और आमिर खान की तस्वीर साझा की है और लिखा, “फरहान को रैन्चो को फॉलो करना था और वायरस हमेशा से उन्हें फॉलो कर रहा था, हालांकि इस बार उसने उन्हें पकड़ ही लिया. लेकिन ऑल इज वेल और कोविड भी जल्द ही कुएं में गिरेगा. हालांकि ये वो जगह है जहां हम नहीं चाहते हैं कि राजू भी पहुंचे. आपके प्यार के लिए शुक्रिया. मैं तेजी से ठीक हो रहा हूं.” R Madhavan Covid-19

मालूम हो कि 3 इडियट्स में माधवन ने फरहान का किरदार निभाया है. वहीं आमिर खान फिल्म में रैन्चो की भूमिका में थे. वहीं शरमन जोशी के किरदार का नाम राजू और बोमन ईरानी फिल्म में वीरू सहस्त्रबुद्धि (वायरस) के किरदार में थे. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट रही थी. R Madhavan Covid-19

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें