Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारतीय सरजमीं पर लैंड करेगा राफेल, अंबाला में सुरक्षा चाक-चौबंद

भारतीय सरजमीं पर लैंड करेगा राफेल, अंबाला में सुरक्षा चाक-चौबंद

0
846

चीन से सीमा पर जारी तकरार के बीच आज भारतीय वायुसेना की ताकत में इजाफा हो जाएगा. फ्रांस से उड़ान भरने वाला राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप आज भीरतीय सरजमीं पर लैंड करेगा.

फ्रांस उड़ान भरने वाले पहली खेप में पांच विमान मौजूद है. मिल रही जानकारी के अनुसार ये विमान आज ही वायुसेना के अंबाला एयरबेस पर कुछ देर बाद लैंड करेंगे. जिसको लेकर पूरे जिले की सुरक्षा को चाक चौबंद कर दिया गया है.

भारतीय सरजमीं पर लैंड होने के बाद ही इन पांचों लड़ाकू विमानों को वायुसेना की टुकड़ी में शामिल कर लिया जाएगा. इस मौके पर वायुसेना प्रमुख आर. के. एस भदौरिया इसके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगें.

इन लड़ाकू विमानों को भारतीय वायुसेना के वहीं पायलट उड़ा रहे हैं जिन्होंने बीते दिनों फ्रांस जाकर इसकी ट्रेनिंग ली थी.

यह भी पढ़ें: बतौर PM भूमि पूजन में हिस्सा लेना संवैधानिक शपथ का उल्लंघन: ओवैसी

चीन से जारी तनाव के बीच बढ़ेगी ताकत

चीन से जारी सीमा विवाद के बीच फ्रांस से उड़ाने भरने वाले लड़ाकू विमान राफेल को एक हफ्ते के भीतर लद्दाख में तैनात करने की उम्मीद जताई जा रही है.
जानकारी ऐसी भी मिल रही है कि हरियाणा के अम्बाला स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड करने के बाद इन विमानों को अलग-अलग तरीके की घातक मिसाइलों से लैस किया जाएगा.

राफेल को लेकर विवाद

फ्रांस से खरीदे गए लड़ाकू विमान राफेल को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया था.

कांग्रेस ने दावा किया था कि बिजनेसमैन अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के मकसद को लेकर ही उन्हे दसॉल्ट एविएशन का ऑफसेट ठेका दिया गया था.

अंबाला एयरबेस के पास मौजूद चार गांवों में धारा 144 लागू

फ्रांस से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमान राफेल आज अबंला एयरबेस पर लैंड होने वाले हैं. इसलिए सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एयरबेस के पास मौजूद चार गावों में एहतीयात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी गई है.

इतना ही नहीं इलाके में फोटो और वीडियोग्राफी करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/all-gidc-migrant-laborers-of-gujarat-will-have-corona-test/