Gujarat Exclusive > राजनीति > राफेल विवाद: राहुल गांधी ने फिर किया केंद्र पर वार, कहा- मित्रों वाला राफेल है, सवाल करो तो जेल है

राफेल विवाद: राहुल गांधी ने फिर किया केंद्र पर वार, कहा- मित्रों वाला राफेल है, सवाल करो तो जेल है

0
879

राफेल लड़ाकू विमान सौदा में कथित घोटाला को लेकर एक बार फिर से भारत में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. दरअसल फ्रांस की एक एनजीओं ने इस मामले को लेकर आवाज उठाया था. जिसके बाद फ्रांस सरकार ने मामले की न्यायिक जांच के लिए एक जज को नियुक्त किया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बीते कुछ दिनों से लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. Rafale controversy Rahul Gandhi attack

राफेल डील को लेकर राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर Rafale controversy Rahul Gandhi attack

राहुल गांधी ने आज एक बार फिर से इसी मामले को लेकर ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा ” ‘मित्रों’ वाला राफ़ेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है, PSU-PSB की अंधी सेल है, सवाल करो तो जेल है, मोदी सरकार ____ है!” इसके साथ राहुल ने अपने ट्वीट में खाली जगह को लोगों से भरने की अपील भी की है. Rafale controversy Rahul Gandhi attack

राफेल डील को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर निशाना

खबर सामने आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक छोटा से ट्वीट कर एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा”चोर की दाढ़ी…” राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में हैशटैग राफेल स्कैम का इस्तेमाल किया है. Rafale controversy Rahul Gandhi attack

गौरतलब है कि शेरपा नामक एनजीओ ने भ्रष्टाचार और चीजों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए आधिकारिक मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद फ्रांस सरकार ने मामले की जांच के लिए एक जज को नियुक्त किया है. उसके बाद से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस लगातार मामले की जांच करवाने की मांग कर रही है. Rafale controversy Rahul Gandhi attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mukul-roy-wife-passes-away/