Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारतीय सरजमीं पर लैंड हुआ राफेल, वाटर सैल्यूट से किया गया स्वागत

भारतीय सरजमीं पर लैंड हुआ राफेल, वाटर सैल्यूट से किया गया स्वागत

0
664

चीन से सीमा पर जारी तकरार के बीच भारतीय वायुसेना की ताकत में इजाफा हो गया है. फ्रांस से उड़ान भरने वाले राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप का अंबाला एयरबेस पर सुरक्षित लैंड कर दिया है.

भारतीय सरजमीं पर लैंड होने के बाद वाटर सैल्यूट से के साथ इन लड़ाकू विमानों का स्वागत किया गया. इस मौके पर वायुसेना प्रमुख आर. के. एस भदौरिया भी मौजूद रहे.

लड़ाकू विमान राफेल फ्रांस से करीब 7000 किमी की यात्रा पूरी कर भीरतीय सरजमीं पर लैंड कर चुका है.

आज सुबह करीब 11.15 बजे यूएई के अल दफरा एयरबेस से उड़ान भरी थी तभी से लोग इन विमानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

मिल रही जानकारी के अनुसार आज ही इन विमानों को वायुसेना की टुकड़ी में शामिल कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय पर पलटवार, कहा- राफेल की गर्जना से छाया मातन

चीन से जारी तनाव के बीच बढ़ेगी ताकत

चीन से जारी सीमा विवाद के बीच फ्रांस से उड़ाने भरने वाले लड़ाकू विमान राफेल को एक हफ्ते के भीतर लद्दाख में तैनात करने की उम्मीद जताई जा रही है.
जानकारी ऐसी भी मिल रही है कि हरियाणा के अम्बाला स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड करने के बाद इन विमानों को अलग-अलग तरीके की घातक मिसाइलों से लैस किया जाएगा.

अंबाला एयरबेस के पास मौजूद चार गांवों में धारा 144 लागू

फ्रांस से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमान राफेल आज अबंला एयरबेस पर लैंड होने वाले हैं.

इसलिए सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एयरबेस के पास मौजूद चार गावों में एहतीयात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी गई है. इतना ही नहीं इलाके में फोटो और वीडियोग्राफी करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.

वहीं आसपास के गांव वालों से कहा गया है कि वो अपने घरों की छतों पर ना आएं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/governor-kalraj-mishra-proposes-to-call-for-the-third-time-dismissal-session/