Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राफेल कथित घोटाला विवाद मामले की फ्रांस में होगी जांच, जज की हुई नियुक्ति

राफेल कथित घोटाला विवाद मामले की फ्रांस में होगी जांच, जज की हुई नियुक्ति

0
673

फ्रांस से खरीदे गए लड़ाकू विमान राफेल को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने दावा किया था कि बिजनेसमैन अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के मकसद को लेकर ही उन्हे दसॉल्ट एविएशन का ऑफसेट ठेका दिया गया था. केंद्र की मोदी सरकार ने कांग्रेस के इन आरोपों को खारिज कर दिया था. इतना ही नहीं विपक्षी दल ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि राफेल मामले की जांच के लिए फ्रांस सरकार ने जज की नियुक्ति की है. Rafale scam French government investigation 

फ्रांस में राफेल विवाद ने पकड़ा तूल Rafale scam French government investigation 

भारत में राफेल कथित घोटाला विवाद थम गया है लेकिन फ्रांस में इस सौदे को लेकर एक बार फिर से विवाद छिड़ गया है. फ्रांस की एक एनजीओं ने इस मामले को लेकर आवाज उठाया था जिसके बाद फ्रांस सरकार ने मामले की न्यायिक जांच के लिए एक जज को नियुक्त किया है. गौरतलब है कि शेरपा नामक एनजीओ ने भ्रष्टाचार और चीजों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए आधिकारिक मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है. Rafale scam French government investigation 

फ्रांस की एनजीओ ने भी घोटाले का लगाया था आरोप

गौरतलब है कि भारत सरकार ने राफेल फाइटर प्लेन का 2016 में 7.8 बिलियन सौदा किया गया था. इस सौदे के तहत भारत को 36 फाइटर जेट्स की डिलीवरी की जानी है. इनमें से एक दर्जन विमान भारत को मिल भी गए हैं. बाकी बचे विमान 2022 तक मिल जाएंगे. ये सौदा भारत सरकार और फ्रेंच एयरक्राफ्ट मैनुफैक्चरर दसॉल्ट एविएशन के बीच हुआ था. Rafale scam French government investigation 

फ्रांस के साथ जब से यह सौदा हुआ है तब से इसको लेकर भारत में विवाद छिड़ गया था. लोकसभा चुनाव से पहले राफेल लड़ाकू विमान की डील में भ्रष्टाचार के मसले पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था. दरअसल 2019 के आम चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चौकीदार चोर है’ कहकर संबोधित किया था. उन्होंने ये आरोप रफ़ाल डील को लेकर लगाया था. Rafale scam French government investigation 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-power-crisis-mayawati-attack/