Gujarat Exclusive > राजनीति > वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी गायब, बचा सिर्फ दवाओं पर GST: राहुल गांधी

वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी गायब, बचा सिर्फ दवाओं पर GST: राहुल गांधी

0
908

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से देश के कई हिस्सों में अस्पतालों की कमी, ऑक्सीजन की कमी, इंजेक्शन की और मेडिकल सुविधा नहीं मिलने की वजह से एक विकट स्थिति उभरकर सामने आई है, ऐसी स्थिति जो देश में पहले कभी नहीं देखी गई. बावजूद इसके कोरोना महामारी के बीच देश में सियासत जारी है. जहां एक तरफ केंद्र मोदी सरकार को कोरोना फैलाने का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है वहीं भाजपा विपक्ष ओछी राजनीति करने का आरोप लगा रही है. Rahul charges PM disappeared

कोरोना महामारी के बीच जारी है सियासत Rahul charges PM disappeared

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर कोरोना को लेकर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. कोरोना के बढ़ते आतंक की वजह से ऑक्सिजन की कमी, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, अस्पतालों की कमी और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं. राहुल गांधी ने इस बार पीएम मोदी पर इस मुश्किल दौर में गायब होने का आरोप लगाया है. Rahul charges PM disappeared

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला Rahul charges PM disappeared

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा “वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी ग़ायब हैं. बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर GST और यहाँ-वहाँ PM के फ़ोटो.”

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कल भाजपा के सकारात्म पहल पर जोरदार प्रहार करते हुए देशवासियों को धोखा देने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ एक खबर का स्क्रीन शॉट भी साझा किया है. जिसमें दावा किया है कि पॉजिटिव माहौल बनाने के लिए सरकार निगेटिव रिपोर्ट की संख्या ज्यादा दिखाएगी. इसके साथ राहुल गांधी ने लिखा “सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों व उन परिवारों के साथ मज़ाक़ है जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं. रेत में सर डालना सकारात्मक नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है.” Rahul charges PM disappeared

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-70/