Gujarat Exclusive > राजनीति > चीन ने हमारे सैनिकों को मारा, फिर क्यों वह मोदी की तारीफ कर रहा: राहुल गांधी

चीन ने हमारे सैनिकों को मारा, फिर क्यों वह मोदी की तारीफ कर रहा: राहुल गांधी

0
1425

भारत-चीन सीमा विवाद पर लगातार राजनीतिक सरगर्मियां देखने को मिल रही हैं. विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. लद्दाख में भारतीय सैनिकों की शहादत के मुद्दे पर कई बार पीएम मोदी की आलोचना कर चुके कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एकबार फिर नरेंद्र मोदी पर तीखे सवाल दागे हैं.

राहुल ने ट्वीट किया है कि चीन ने हमारे सैनिकों को मारा और जमीन छीन ली. इसके बावजूद चीन मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है? कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया है.

 

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान ट्वीट करते हुए सरकार को निशाने पर लिया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की महत्वपूर्ण सलाह. भारत की भलाई के लिए, मैं आशा करता हूं कि PM उनकी बात को विनम्रता से मानेंगे.

दरअसल मनमोहन सिंह ने अपने बयान में कहा था, ‘आज हम इतिहास के एक नाजुक मोड़ पर खड़े हैं. हमारी सरकार के निर्णय व सरकार द्वारा उठाए गए कदम तय करेंगे कि भविष्य की पीढ़ियां हमारा आकलन कैसे करें. जो देश का नेतृत्व कर रहे हैं, उनके कंधों पर कर्तव्य का गहन दायित्व है. हमारे प्रजातंत्र में यह दायित्व देश के प्रधानमंत्री का है. प्रधानमंत्री को अपने शब्दों व ऐलानों द्वारा देश की सुरक्षा एवं सामरिक व भूभागीय हितों पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति सदैव बेहद सावधान होना चाहिए.’

मालूम हो कि 15 जून की शाम लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के हमले में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. साथ ही चीन के भी कई सैनिकों के मारे जाने की खबरें थी. उधर सोमवार को सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि आज दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में चीन ने कबूल किया है कि उसके भी एक कमांडिंग अधिकारी की मौत हुई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mukesh-ambani-became-world-9th-richest/