Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कृषि कानून लागू होते ही मोदी के दो मित्रों के हवाले हो जाएगा देश का सबसे बड़ा व्यवसाय: राहुल गांधी

कृषि कानून लागू होते ही मोदी के दो मित्रों के हवाले हो जाएगा देश का सबसे बड़ा व्यवसाय: राहुल गांधी

0
797

मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर बीते 80 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

जहां एक तरफ किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं सरकार सदन में इन कानूनों को किसानों के लिए फायदेमंद होने का दावा कर रही है.

बावजूद इसके किसान और विपक्ष मोदी सरकार पर नए कृषि कानूनों को लेकर हमलावर है. R

किसान ट्रैक्टर रैली में राहुल गांधी ने लिया हिस्सा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कृषि कानूनों का पहले दिन से ही विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वह इन कानूनों को काला कानून भी कर चुके हैं.

आज राजस्थान के अजमेर में होने वाली किसान ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं किसानों से बात करना चाहता हूं, किस चीज के बारे में बात करना चाहते हैं. Rahul Gandhi Agricultural Law Modi government attacked

जब तक आप ये कानून वापस नहीं लेंगे तब तक ​हिन्दुस्तान का एक किसान आप से बात नहीं करेगा.

कृषि कानून लागू होने पर भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या का मिलेगा विकल्प

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि जब ये कानून लागू होंगे तब हिन्दुस्तान के किसी भी युवा को रोजगार नहीं मिलेगा. नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं विकल्प दे रहा हूं, हां विकल्प दे रहे हैं और वो तीन विकल्प हैं भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या. Rahul Gandhi Agricultural Law Modi government attacked

राहुल ने आगे कहा कि कृषि सबसे बड़ा व्यवसाय है. यह 40 करोड़ लोगों का व्यवसाय है. नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं यह उनके दो मित्रों के हवाले हो जाए.

अगर नरेंद्र मोदी के ये कानून लागू हो गए तो सिर्फ किसान को ही नुकसान नहीं होगा बल्कि सभी को होगा. Rahul Gandhi Agricultural Law Modi government attacked

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन सुरसुरा में लोकदेवता तेजाजी महाराज मंदिर में दर्शन किए.

इस मौके पर राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई कांग्रेसी नेता उनके साथ मौजूद रहे. Rahul Gandhi Agricultural Law Modi government attacked

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-lok-sabha-jammu-and-kashmir-370/