Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राहुल गांधी आज पार्टी मुख्यालय में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कृषि कानूनों पर जारी करेंगे बुकलेट

राहुल गांधी आज पार्टी मुख्यालय में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कृषि कानूनों पर जारी करेंगे बुकलेट

0
541

मोदी सरकार के तीनों कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी बावजूद इसके कानून पर जारी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. Rahul Gandhi Agricultural Law PC

जहां कानून को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन आज 55 वें दिन में प्रवेश कर चुका है. वहीं मोदी सरकार को किसानों के साथ विपक्ष के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़ा करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक प्रेस कांन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले हैं.

राहुल गांधी आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस Rahul Gandhi Agricultural Law PC

मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. Rahul Gandhi Agricultural Law PC

इस दौरान राहुल मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों के कृषि कानूनों पर एक पुस्तिका भी जारी करेंगे. इस पुस्तिका को कांग्रेस ने छपवाया है.

मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने का लगाया आरोप

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते दिनों ट्वीट कर मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए लिखा था” 2378760000000 रुपय का क़र्ज़ इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ़ किया.

इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हज़ार रुपय दिए जा सकते थे. मोदी जी के विकास की असलियत!” Rahul Gandhi Agricultural Law PC

किसानों और सरकार के बीच 10वें दौर की बैठक टली

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि सरकार आज किसानों के साथ होने वाली बैठक को टाल दिया है. यह जानकारी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी. अब यह बैठक कल होगी.

इससे पहले 15 जनवरी को सरकार और किसानों के साथ बैठक हुई थी जिसमें कोई नतीजा नहीं निकला था. Rahul Gandhi Agricultural Law PC

जिसके बाद 19 जनवरी को अगली बैठक करने की जानकारी दी गई थी लेकिन अब इसे कल के लिए टाल दिया गया है.

इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmer-and-government-meeting-2/