Gujarat Exclusive > राजनीति > चौतरफा आलोचना के बाद झुकी योगी सरकार, राहुल समेत 3 अन्य को लखीमपुर जाने की दी अनुमति

चौतरफा आलोचना के बाद झुकी योगी सरकार, राहुल समेत 3 अन्य को लखीमपुर जाने की दी अनुमति

0
455

लखनऊ: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद यूपी सियासी अखाड़ा बन गया है. अब जानकारी सामने आ रही है कि हिंसा मामले को लेकर सत्याग्रह शुरू करने वाली कांग्रेस महासचिवा प्रियंका गांधी, राहुल गांधी समेत तीन अन्य को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने दे दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये फैसला लिया है कि विपक्षी दल के नेताओं को लखीमपुर जाने दिया जाए.

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि अब लखीमपुर खीरी में 5-5 के ग्रुप में लोगों को जाने की अनुमति दे दी गई है. राज्य सरकार का उद्देश्य हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखना है. राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश था कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा न जाए और पूरे पारदर्शी तरीक से कार्रवाई की जाए.

लखीमपुर खीरी जाने के लिए संघर्ष करने वाले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हम कोई क़ानून नहीं तोड़ रहे हैं. हम तो प्रियंका गांधी और लखीमपुर के किसानों से मिलने जाना चाहते हैं. उनसे मिलकर उनके आंसू पोंछना चाहते हैं. इसके लिए हमको बार-बार रोका गया है. मैं अधिकारियों से आग्रह कर रहा कि हमको जाने दें.

दिल्ली से लखनऊ आने के लिए रवाना हुए छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा कि धारा 144 में 5 से अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकते. उससे कम लोग जा सकते हैं. कल भी मुझे गलत तरीके से रोका गया था. हमलोग पीड़ित परिवार तक पहुंचने का प्रयास करेंगे. आखिर ऐसी क्या बात है जिसे राज्य सरकार छुपाना चाहती है? ऐसा क्या है जिससे किसी को बचाना चाहती है?.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lpg-price-hiked/