भाजपा के खिलाफ बोलने वाले फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू पर इनकम टैक्स रेड अब सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जांच एजेंसियों को अपनी उंगलियों पर नचाती है. Rahul Gandhi Anurag-Taapsee IT Red
राहुल ने किसानों का समर्थन करने वाले अनुराग और तापसी पन्नू पर हुई आईटी के रेड को लेकर सरकार को घेरा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला Rahul Gandhi Anurag-Taapsee IT Red
राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर हिन्दी के मुहावरों के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा “कुछ मुहावरे: उँगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है.
भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया. खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है.” Rahul Gandhi Anurag-Taapsee IT Red
कुछ मुहावरे:
उँगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है।
भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया।
खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।#ModiRaidsProFarmers
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 4, 2021
अनुराग और तापसी पर IT रेड
गौरतलब है कि अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और विकास बहल के घर पर आईटी के छापे पड़े हैं. इनके अलावा मधु मेंटेना सहित कई और दिग्गजों के घर पर छापे पड़े हैं.
टैक्स चोरी को लेकर मुंबई और पुणे में 22 जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. Rahul Gandhi Anurag-Taapsee IT Red
इसी सिलसिले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फिल्मी सितारों के घर छापा मारा है.
जानकारी के मुताबिक, मुंबई और पुणे में करीब 20 से 22 स्थानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा तलाशी ली जा रही है, जिसमें अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, मधु मनटेना, विकास बहल और अन्य के अलावा फैंटम फिल्म्स और तीन अन्य संस्थाओं के कार्यालय शामिल हैं.
इतना ही नहीं आयकर विभाग के अधिकारियों ने कल देर रात तक अनुराग और तापसी से पूछताछ भी किया था. Rahul Gandhi Anurag-Taapsee IT Red
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/taj-mahal-bomb-threat-accused-arrested/