कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं. वह यहां राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. यह महोत्सव रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित होगा. जिसमें आदिवासी संस्कृति और अस्मिता की झलक देखने को मिलेगी. इस महोत्सव में देश के कई हिस्सों से आदिवासी समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे.
आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्घाटन समारोह में राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की आत्महत्या, अर्थव्यवस्था की सेहत, बेरोजगारी के बारे में आपको सब पता है. आदिवासी और पिछड़ों को शामिल किए बिना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नहीं सुधारी जा सकती है. हमें सभी को जोड़कर चलना होगा. उन्होंने बिना नाम लिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाई को भाई से लड़ाकर विकास नहीं हो सकता.
Chhattisgarh: Congress leader Rahul Gandhi arrives in Raipur, to inaugurate the Rashtriya Adivasi Nritya Mahotsav today pic.twitter.com/65yGT98PON
— ANI (@ANI) December 27, 2019
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के बारे में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव ने अब अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का रूप ले लिया है. तीन दिवसीय इस नृत्य महोत्सव में देश के 25 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ ही छह देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे.