Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप, असम की संपत्ति भी दोस्तों के हाथों में दे दी

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप, असम की संपत्ति भी दोस्तों के हाथों में दे दी

0
328

असम विधानसभा चुनावी प्रचार के मैदान में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की एंट्री हो गई है. दो दिन के असम दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने आज डिब्रूगढ़ की एक कॉलेज के स्टूडेंट्स से बातचीत की.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज छाबुआ के दिनजॉय में चाय के बागान में काम करने वाले मजदूरों से भी मुलाकात करेंगे. Rahul Gandhi Assam election campaign begins

इतना ही नहीं राहुल तिनसुकिया में एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

असम के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी Rahul Gandhi Assam election campaign begins

असम दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने डिब्रूगढ़ के लाहोवाल में छात्रों से मुलाकात कर अपने चुनावी अभियान का आगाज किया. Rahul Gandhi Assam election campaign begins

इस दौरान राहुल ने भाजपा और संघ का नाम लिए बिना जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि असम में आपको बांटा जा रहा है.

एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाकर. एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से लड़ाकर और उसके बाद जो आपका है चाहे एयरपोर्ट हो, टी गार्डन हो उन सबको बेचकर अपने मित्रों को दिया जा रहा है.

राहुल ने छात्रों को किया संबोधित Rahul Gandhi Assam election campaign begins

इतना नहीं राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा विचार है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में आना चाहिए. सक्रिय रूप से राजनीति में योगदान देना चाहिए.

जहां भी आपको लगता है कि असम से चोरी की जा रही है. फिर आपको असम के लिए प्यार से लड़ना चाहिए. Rahul Gandhi Assam election campaign begins

गौरतलब है कि 126 सीटों वाली असम विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव होगा. असम में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगी.

तमाम पांच राज्यों के साथ 2 मई को असम विधानसभा के परिणाम आने वाले हैं. असम में बहुमत के लिए 64 सीटें जीतनी जरूरी हैं. पिछले चुनाव में भाजपा को असम में कामयाबी मिली थी.

भाजपा अपने रिकॉर्ड को दोहराने के लिए लगातार पीएम मोदी और अमित शाह की अगुवाई में चुनावी रैलियां कर रही है. Rahul Gandhi Assam election campaign begins

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-negative-shopping-malls-entry/