Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- देश के स्वाभिमानी ध्वज को झुकने नहीं देंगे

राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- देश के स्वाभिमानी ध्वज को झुकने नहीं देंगे

0
620

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के ऐलान और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा दो किस्तों में उसके विवरण के बाद राजनीतिक सरगर्मियां भी शुरू हो गई हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला किया है.

राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों का एक मार्मिक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अंधकार घना है कठिन घड़ी है, हिम्मत रखिए-हम इन सभी की सुरक्षा में खड़े हैं. सरकार तक इनकी चीखें पहुंचा के रहेंगे, इनके हक़ की हर मदद दिला के रहेंगे. देश की साधारण जनता नहीं, ये तो देश के स्वाभिमान का ध्वज हैं… इसे कभी भी झुकने नहीं देंगे.’

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी आर्थिक पैकेज पर हमला बोला. उन्होंने लिखा, ‘श्रीमती निर्मला सीतारमन के आर्थिक पैकेज के दूसरे दिन की घोषणाओं का अर्थ-: “खोदा पहाड़, निकला जुमला”. सुरेजवाला ने इस आर्थिक पैकेज को जुमला बता दिया.

 

मालूम हो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मनरेगा के तहत रोजाना औसत मजदूरी 182 रुपए से बढ़कर 202 रुपए करने का ऐलान किया है. इससे 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को फायदा होगा जो दूसरे राज्यों में रह रहे हैं और उनके पास राशन कार्ड नहीं है. ये प्रवासी एनएफएस के दायरे में नहीं हैं या राज्य के कार्डधारक नहीं हैं. गांवों से शहर की ओर पलायन करने वाले इन मजदूरों के पास अब दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हैं. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि हमने राज्यों को आपदा राहत का इस्तेमाल करने की अनुमति दी. इसके जरिए 11,000 करोड़ रुपये की मदद की गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/finance-minister-on-economic-package-2/