Gujarat Exclusive > देश-विदेश > वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं बजट, राहुल गांधी ने जताई उम्मीदें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं बजट, राहुल गांधी ने जताई उम्मीदें

0
503

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंची थी. वहां से निकलने के बाद वह संसद भवन में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लिया. Rahul Gandhi Budget Expectation

मिल रही जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इसमें बजट 2021-22 को मंजूरी मिल गई है. अब से कुछ देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे पेश करेंगी.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर जताई उम्मीद

बजट पेश होने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस आम बजट से उम्मीदें जताई हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि “बजट में MSME के लिए सपोर्ट, किसानों और मजदूरों की बात होनी चाहिए. हेल्थकेयर का खर्च बढ़ना चाहिए और डिफेंस पर खर्च बढ़ना चाहिए.” Rahul Gandhi Budget Expectation

संसद भवन के सामने कांग्रेसी सांसदों ने किया प्रदर्शन  Rahul Gandhi Budget Expectation

बजट सत्र शुरू होने से पहले संसद के बाहर कांग्रेसी सांसदों ने प्रदर्शन किया. काला गाउन पहनकर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी सांसदों ने कानून को वापस लेने की मांग किया.

आज वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट पेश करेंगी. भारतीय बजट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब पेपरलेस बजट पेश होगा.

कोरोना संकट की वजह से सरकार ने पेपरलेस बजट पेश करने का फैसला लिया है. आम आदमी से लेकर उद्योग जगत तक इस बजट से राहत की उम्मीद कर रहा है.

सरकार भी हेल्थ, कृषि और रोजगार के जुड़े बड़े ऐलान कर सकती है. Rahul Gandhi Budget Expectation

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/budget-cabinet-meeting/