Gujarat Exclusive > राजनीति > भारत सरकार के पास है झूठ और फालतु नारे लगाने वाला गुप्त मंत्रालय: राहुल गांधी

भारत सरकार के पास है झूठ और फालतु नारे लगाने वाला गुप्त मंत्रालय: राहुल गांधी

0
939

कोरोना की दूसरी लहर से भारत धीरे-धीरे बाहर निकल रहा है. लेकिन विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर संकट को ठीक ढंग से निपटने में विफल रहने का आरोप लगा रही है. कोरोना की स्थिति को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर मोदी सरकार पर हमला बोलते रहते हैं. इसी सिलसिले को आगे बढ़ते हुए रविवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र के मंत्रालय पर तंज कसा है.Rahul Gandhi central ministry attack

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला Rahul Gandhi central ministry attack

रविवार को राहुल ने ट्वीट कर सवाल किया कि “भारत सरकार के पास सबसे कुशल मंत्रालय कौन सा है? इसी ट्वीट में राहुल आगे जवाब देते हुए लिखा झूठ और फालतु नारे लगाने वाला गुप्त मंत्रालय”

वैक्सीन नीति पर राहुल गांधी ने खड़ा किया सवाल Rahul Gandhi central ministry attack

गैरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर वैक्सीन नीति पर सवाल खड़ा किया था. राहुल ने कहा था कि सेंटर पर जाने वाले हर शख्स को कोरोना टीका लगना चाहिए. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था “वैक्सीन के लिए सिर्फ़ online रेजिस्ट्रेशन काफ़ी नहीं. वैक्सीन सेंटर पर walk-in करने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए. जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटर्नेट नहीं है.”

देश में कोरोना की स्थिति Rahul Gandhi central ministry attack

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 80 हजार 834 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 94 लाख 39 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि 3, 303 नई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 70 हजार 384 हो गई है. Rahul Gandhi central ministry attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें