कोरोना महामारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लगर आनी तय हैं. ऐसे में सरकार को आज से तैयारी में लग जाना चाहिए. इतना ही नहीं इस मौके पर राहुल ने एक श्वेत पत्र जारी करते हुए कहा कि इसका मकसद यह नहीं कि हम सरकार की गलतियों पर उंगली उठा रहे हैं बल्कि मकसद यह कि सरकार को सही समय पर सही रास्ता दिखाया जाए. rahul gandhi corona white paper
राहुल गांधी ने जारी किया श्वेत पत्र
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने श्वेत पत्र विस्तृत में तैयार किया है इसका लक्ष्य ये नहीं कि सरकार ने विभिन्न गलतियां की. बल्कि देश को तीसरी लहर के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए है. देश में तीसरी लहर आने वाली है इसलिए हम सरकार से फिर कह रहें कि उनको इसके लिए पूरी तैयारी आज से ही करनी शुरू कर देनी चाहिए. rahul gandhi corona white paper
आज ही से हो तीसरी लहर की तैयारी rahul gandhi corona white paper
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने आगे कहा कि व्हाइट पेपर का लक्ष्य तीसरी लहर के लिए तैयारी है ताकि तीसरी लहर जब आए तब लोगों को आसानी से ऑक्सीजन, दवाईयां , अस्पताल में बेड मिल जाएं. कोरोना सिर्फ बायोलॉजिकल बीमारी नहीं है बल्कि इकोनॉमिकल सोशल बीमारी है. इसलिए सरकार को गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देने की जरूरत है. rahul gandhi corona white paper
इस मौके पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण बहुत लोगों की मुत्यु हुई है. पीएम मोदी के आंसू इन परिवारों के आंसू नहीं मिटा पाए. वो सब परिवार जानते हैं कि पीएम के आंसू उन्हें नहीं बचा पाता लेकिन ऑक्सीजन जरूर बचा लेता. rahul gandhi corona white paper
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nusrat-jahan-bjp-mp-speaker-letter/