Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी ने डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर मोदी सरकार से किया सवाल, रोकने का क्या है प्लान?

राहुल गांधी ने डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर मोदी सरकार से किया सवाल, रोकने का क्या है प्लान?

0
1113

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन देश में कोरोना की वजह से होने वाली दैनिक मौतें अभी भी परेशानी का सबब बनी हुई हैं. आज भी 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत एक दिन में दर्ज की जा रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना की दूसरी लहर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. इस बीच राहुल गांधी ने तेजी से फैलने वाले कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार से तीन सवाल किए हैं. Rahul Gandhi Delta Plus Variants

राहुल गांधी ने किया सवाल Rahul Gandhi Delta Plus Variants

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है “डेल्टा प्लस वेरिएंट पर मोदी सरकार से प्रश्न-
– इसकी जाँच व रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग क्यों नहीं हो रही?
– वैक्सीन इसपर कितनी प्रभावशाली हैं व पूरी जानकारी कब मिलेगी?
– तीसरी लहर में इसे नियंत्रित करने का क्या प्लान है?

50 लोग हो चुके हैं संक्रमित Rahul Gandhi Delta Plus Variants

कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से दर्ज की जाने वाली कमी के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि भारत कोरोना की दूसरी लहर से बाहर निकल रहा है. लेकिन संभावित तीसरी लहर का खतरा आज भी बरकरार है. जानकारों की मानें तो भारत में पाया जाने वाला डेल्टा प्लस वेरिएंट कोरोना की तीसरी लहर की वजह बन सकता है. भारत में अब तक इस नए वेरियंट की चपेट में 50 के करीब लोग आ चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. Rahul Gandhi Delta Plus Variants

गुजरात में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की एंट्री

पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामलों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज की जा रही है. सरकार ने जानकारी दी है कि अब तक भारत के 18 जिलों में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट के 50 मामले सामने आ चुके हैं. गुजरात के सूरत और वडोदरा में डेल्टा प्लस वेरिएंट का एक-एक मामला दर्ज हुआ है. Rahul Gandhi Delta Plus Variants

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-delta-plus-variant-entry/