Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नफरत भरे राष्ट्रवाद के 6 साल की उपलब्धि, बांग्लादेश GDP में भारत से आगे: राहुल गांधी

नफरत भरे राष्ट्रवाद के 6 साल की उपलब्धि, बांग्लादेश GDP में भारत से आगे: राहुल गांधी

0
844
  • भारत में गिरती DGP पर राहुल गांधी का वार
  • IMF की रिपोर्ट साझा कर केंद्र की मोदी सरकार पर बोला हमला
  • भारत से आगे निकलने को बांग्लादेश तैयार

देश की अर्थव्यवस्था की बिगड़ती हालत को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने ताजा अनुमान लगाया है कि प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में अब भारत बांग्लादेश से भी पिछड़ने की कगार पर पहुंच गया है.

आईएमएफ की इसी रिपोर्ट को लेकर अब राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है.

राहुल गांधी ट्वीट कर बोला हमला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है उन्होंने ट्वीट कर लिखा “BJP के नफरत भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की 6 साल की ठोस उपलब्धि. बांग्लादेश भारत से आगे निकलने के लिए तैयार है.”

इस मौके पर उन्होंने आईएमएफ की ओर से जारी किए गए ग्राफिक्स प्लेट को भी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी आ सकते हैं गुजरात, कृषि बिल के खिलाफ पंजाब की तर्ज पर करेंगें ट्रैक्टर रैली

 

मिल रही जानकारी के अनुसार देश में तालाबंदी की वजह से अब बांग्लादेश प्रति व्यक्ति डीजीपी के मामले में भारत को पछाड़ने के लिए तैयार है. इतना ही नहीं भारत और पाकिस्तान जैसे कुछ देशों को पछाड़ सकती है.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुताबिक 2020 में बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति जीडीपी 4 फीसदी बढ़कर 1,888 डॉलर होने की उम्मीद है.

जबकि भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 10.5 प्रतिशत घटकर 1,877 डॉलर रहने की उम्मीद है. जो पिछले चार वर्षों में सबसे कमजोर स्थिति में हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना महामारी, सीमा विवाद, डीजीपी, अर्थव्यवस्था, कृषि कानून जैसे मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल चुके हैं.

राहुल गांधी कोरोना की वजह से लागू की गई तालाबंदी को भी इकतरफा फैसला बताया था.

इतना ही नहीं वह भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बीते दिनों कई नामचीन अर्थशास्त्रियों से बातचीत भी कर चुके हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/heavy-rain-telangana-news/