Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जवानों की शहादत पर भड़के राहुल गांधी, PM की खामोशी पर भी उठाए सवाल

जवानों की शहादत पर भड़के राहुल गांधी, PM की खामोशी पर भी उठाए सवाल

0
690

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच सोमवार रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहदत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चीन हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत कैसे की? इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि बस, अब बहुत हुआ. हमें सच जानना है कि आखिर क्या हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर चुप क्यों हैं? चीन ने हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत कैसे की? हमारी जमीन लेने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?

भारत-चीन सीमा पर जारी गतिरोध की वजह से सोमवार रात दोनों सैना के जवानों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारीतय जवान शहीद हो गए इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टी मोदी सरकार पर लगातार सवाल खड़ा कर रही है.

गौरतलब हो कि इससे पहले भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत-चीन सीमा पर जारी गतिरोध को लेकर मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर चुके हैं. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर शायराना अंदाज में आरोप-प्रत्यारोप भी लगाया जा रहा था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-records-for-most-people-killed-in-a-day/