Gujarat Exclusive > राजनीति > गांधी जयंती पर राहुल गांधी ने कहा- मैं असत्य को सत्य से जीत लूंगा पर झुकूंगा नहीं

गांधी जयंती पर राहुल गांधी ने कहा- मैं असत्य को सत्य से जीत लूंगा पर झुकूंगा नहीं

0
1016
  • राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं
  • हिरासत में लिए जाने के एक बार राहुल ने ट्वीट कर किया वार
  • कहा- मैं असत्य को सत्य से जीत लूंगा पर झुकूंगा नहीं
  • हाथरस जाने के दौरान पुलिस ने राहुल के साथ की थी धक्कामुक्की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने के अगले दिन उन्होंने गांधी जयंती के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया.

माना जा रहा है कि उन्होंने इस ट्वीट से साफ कर दिया है कि वह आगे की लड़ाई जारी रखेंगे. कल वह हाथरस जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने उन्हे रोक लिया था.

पुलिस के जवानों ने राहुल गांधी से धक्का-मुक्की भी किया था और उसके बाद उन्हे हिरासत में ले लिया गया था.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला

इस मामले के एक दिन बाद आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के मौके पर ट्वीट कर लिखा “मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा…

मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं.’गाँधी जयंती की शुभकामनाएँ.”

 

राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस ने की थी धक्कामुक्की

राहुल गांधी ने पुलिस पर धक्कामुक्की का आरोप लगाया. पुलिस के इस बर्ताव के बाद उन्होंने कहा कि क्या इस देश में पैदल चलने का अधिकार आम आदमियों के पास नहीं है.

राहुल गांधी ने कहा है कि धारा 144 में एक आदमी जा सकता है. इसलिए वे अकेले ही जाएंगे लेकिन हाथरस हर हाल में जाएंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “अभी पुलिस वालों ने मुझे धकेल के लाठी मारकर गिराया ठीक है, मैं कुछ नहीं कह रहा हूं, कोई प्रॉब्लम नहीं. इस हिंदुस्तान में क्या RSS और BJP के लोग ही चल सकते हैं?

क्या आम आदमी नहीं चल सकता? क्या इस देश में नरेंद्र मोदी ही पैदल जा सकते हैं.”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के परिवार वालों से मिलने जा रहे राहुल गांधी के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की की थी.

प्रशासन द्वारा डीएनडी पर रोके जाने के बाद हाथरस पैदल जा रहे राहुल गांधी को यूपी पुलिस ने धक्का देकर गिरा दिया. इस दौरान राहुल गांधी जमीन पर गिर गए.

उनके हाथों में चोट भी आई है. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-news-7/