Rahul Gandhi in LS: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा में बोलते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि पहले कृषि कानून के कंटेट में मंडियों को खत्म करना है. दूसरे कृषि कानून के कंटेंट में है कि कोई भी उद्योगपति जितना चाहें अनाज, फल और सब्जी उतना स्टोर कर सकते हैं. जमाखोरी को बढ़ावा देना कानून का लक्ष्य है. Rahul Gandhi in LS
पीएम पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा,
‘कभी एक वक्त ‘हम दो, हमारे दो‘ का क्यूट-सा लोगो हुआ करता था, जिसमें प्यारे-प्यारे, मोटे-मोटे चेहरे होते थे. अब देश में सब कुछ ‘हम दो, हमारे दो‘ के लिए ही किया जा रहा है.‘
उन्होंने कहा कि आज चार लोग देश को चला रहे हैं. राहुल गांधी के भाषण के वक्त बीजेपी के सदस्य हंगामा करते नजर आए. इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप बजट पर बात कीजिए. राहुल गांधी अपनी बात रखते रहे. Rahul Gandhi in LS
यह भी पढ़ें: तेलंगाना के सीएम केसीआर के बिगड़े बोल, कुत्तों से की महिला प्रदर्शनकारियों की तुलना
किसानों के मुद्दे पर क्या बोले
राहुल गांधी ने किसान आंदोलन और रोजगार के मसले पर भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया. राहुल गांधी ने कहा कि दो मित्रों में एक मित्र है उसको फल और सब्जी बेचने का अधिकार. इससे नुकसान ठेले वालों का होगा. छोटे व्यपारियों का होगा. मंडी में काम करने वाले लोगों का होगा. दूसरे मित्र को पूरे देश में अनाज, फल और सब्जी को स्टोर करना है. Rahul Gandhi in LS
राहुल गांधी ने कहा,
‘ये किसानों का नहीं देश का आंदोलन है. किसान सिर्फ रास्ता दिखा रहा है. किसान अंधेरे में टॉर्च दिखा रहा है. पूरा देश एक आवाज से ‘हम दो, हमारे दो’ के खिलाफ उठाने जा रहा है. किसान एक इंच पीछे नहीं हटने वाला है. किसान और मजदूर आपको हटा देगा. आपको कानून वापस लेना ही होगा.”
राहुल गांधी ने कहा, ”कोरोना आता है. कोरोना के समय मजदूर कहते हैं बस और टिकट दीजिए. सरकार कहती है नहीं मिलेगा. लेकिन सरकार कहती है उद्योगपति मित्रों का कर्ज माफ होगा.” Rahul Gandhi in LS