Gujarat Exclusive > राजनीति > मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव, बस जुमलों का ही गिरा है भाव: राहुल गांधी

मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव, बस जुमलों का ही गिरा है भाव: राहुल गांधी

0
1018

कोरोना महामारी के बाद लोगों की जिंदगी जहां धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. वहीं दूसरी तरफ महंगाई की मार से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. देशभर में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने हंगमा मचा रखा है. इतना ही नहीं दूध के बाद एलपीजी सिलेंडर के भाव में भी वृद्धि दर्ज की गई है. बीते कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि की वजह से देश के कई राज्यों में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है. बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. Rahul Gandhi inflation attack

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला Rahul Gandhi inflation attack

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ग्राफ साझा करते मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने लिखा “मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव बस जुमलों का ही गिरा है भाव”

इससे पहले भी बोल चुके हैं हमला Rahul Gandhi inflation attack

गौरतलब है कि राहुल गांधी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर इससे पहले भी मोदी सरकार पर हमला बोल चुके हैं. बीते दिनों एक ट्वीट में राहुल ने लिखा “पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नज़र तेज़ी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब ये ज़रूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं, बल्कि कम हुआ है. पेट्रोल 100 रुपय/लीटर है. आपकी जेब ख़ाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मोदी सरकार मुफ़्त में कर रही है.” Rahul Gandhi inflation attack

25 रुपया महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

सरकारी तेल कंपनियों ने घर में इस्‍तेमाल होने वाली एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 25.50 रुपये बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि मई और जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में वृद्धि नहीं की गई थी. जबकि अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी. घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते एक साल में 138 रुपये की वृद्धि की गई है. Rahul Gandhi inflation attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ram-temple-land-scam-case/