Gujarat Exclusive > राजनीति > महंगाई पर राहुल गांधी का तंज, कहा- ये मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है

महंगाई पर राहुल गांधी का तंज, कहा- ये मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है

0
715

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कोरोना महामारी, टीकाकरण की कमी और महंगाई जैसे कई अहम मुद्दों के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि देश की जनता महंगाई से परेशान हैं और मोदी सरकार टैक्स वसूली में लगी हुई है. Rahul Gandhi Inflation Modi Government Attack

देश में बढ़ती महंगाई पर राहुल गांधी का तंज Rahul Gandhi Inflation Modi Government Attack

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर बढ़ती महंगाई को लेकर पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला उन्होंने ट्वीट में लिखा “सब सामान महंगा होता जा रहा है- उपभोक्ता परेशान हैं. लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फ़ायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसान को हो रहा है? नहीं! क्यूँकि ये महंगाई असल में मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है.” Rahul Gandhi Inflation Modi Government Attack

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इतना ही नहीं हर गुजरते दिन के साथ महंगाई आसमान को पहुंच रही है. बेरोजगारी की यह स्थिति है कि एक पद के लिए सैंकड़ों लोग इंटरव्यू दे रहे हैं. इस बीच दैनिक जरूरतों की चीजों के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. पेट्रोल-डीजल, दूध, रसोई गैस के बाद सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी इजाफा हो गया है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. Rahul Gandhi Inflation Modi Government Attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-125/