Gujarat Exclusive > राजनीति > देश में महंगाई 8 साल के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंची, राहुल गांधी ने केंद्र पर कसा तंज

देश में महंगाई 8 साल के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंची, राहुल गांधी ने केंद्र पर कसा तंज

0
344

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कोरोना महामारी, टीकाकरण की कमी और महंगाई जैसे कई अहम मुद्दों के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है.

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा वार करते हुए कहा कि बीजेपी के मुद्दा दंगा और तानाशाही हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “जनता के मुद्दे – कमाई, महंगाई, BJP के मुद्दे – दंगा, तानाशाही. देश को आगे बढ़ाना है तो भाजपा की नकारात्मक सोच और नफ़रत की राजनीति को हराना है. आओ मिलकर ‘भारत जोड़ो’”

 

गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि का असर अब अन्य चीजों पर पड़ने लगा है. खाने वाले तेल गेंहू सहित जीवन जरूरत से जुड़ी चीजों की कीमतों में वृद्धि जारी है जिसकी वजह से देश में महंगाई 8 साल के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गई है. अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी थी यह मार्च में 6.95 फीसदी थी. इससे साफ जाहिर होता है कि देश में महंगाई तेज से बढ़ रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-police-traffic-new-experiment/