कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लखनऊ एयरपोर्ट पर अधिकारियों से बहस होने के बाद धरना पर बैठ गए थे. अब जानकारी सामने आ रही है कि राहुल गांधी और पुलिस के बीच जारी गतिरोध को सुलझा लिया गया है. जिसके बाद वह लखनऊ से अपनी गाड़ी में सीतापुर के लिए रवाना हो गए हैं. राहुल सीतापुर पहुंचकर प्रियंका गांधी को साथ लेकर लखीमपुर खीरी जाएंगे. आज सुबह ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रियंका गांधी को रिहा कर दिया था.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे राहुल गांधी को रोक लिया गया था. इस मौके पर राहुल ने कहा कि हमें अपनी गाड़ी में लखीमपुर खीरी जाना है लेकिन ये (पुलिस) चाहते हैं कि हम इनके साथ इनकी गाड़ी में जाए. इसका मतलब है कि ये कुछ न कुछ बदमाशी कर रहे हैं इसलिए हम लोग यहां बैठे हुए हैं.
लखनऊ एयरपोर्ट पर धरना पर बैठे राहुल गांधी ने कहा कि हमें अपनी गाड़ी में लखीमपुर खीरी जाना है. ये चाहते हैं कि हम इनके साथ इनकी गाड़ी में जाएं. देश का नागरिक हूं आप मुझे क्यों नहीं जाने दे रहे हैं? पहले इन्होंने कहा कि आप अपनी गाड़ी में जा सकते हैं, अब बोल रहे हैं कि आप पुलिस की गाड़ी में जाएंगे.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ajay-mishra-will-not-resign/