Gujarat Exclusive > राजनीति > विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर: राहुल गांधी

विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर: राहुल गांधी

0
321

केंद्र की मोदी सरकार पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत, महंगाई, किसान, सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी बीते कुछ दिनों से लगातार सरकार पर व्यंग कस रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर हर महंगाई के मुद्दों पर विफल रहने का आरोप लगाया है. मोदी सरकार की नीति के खिलाफ अक्सर आवाज उठाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एकबार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कि विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में चल रही है.

राहुल गांधी के आज अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मीडिया रिपोर्ट को साझा कर लिखा है “विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर, मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फ़ेल हैं.”

राहुल गांधी ने जिस मीडिया रिपोर्ट को साझा किया है उसमें दावा किया गया है कि रसोई गैस के सिलेंडर की कीमतों में होने वाली भारी वृद्धि के बाद 42 फीसदी परिवार एक बार फिर से खाना बनाने के लिए लकड़ी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर इससे पहले राहुल गांधी ने ट्विट कर लिखा था कि पुरानी लोककथाओं में ऐसे लालची कुशासन की कहानी होती थी जो अंधाधुंध टैक्स वसूली करता था. पहले जनता दुखी हो जाती लेकिन अंत में जनता ही उस कुशासन को ख़त्म करती थी. असलियत में भी ऐसा ही होगा.

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने महीने के पहले दिन आम जनता के साथ ही साथ कंपनियों महंगाई का एक और नया झटका दिया था. सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज 1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी कर दी है. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में 268 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है. हालांकि तेल कंपनियों ने आम आदमी के इस्तेमाल के लिए 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/navjot-singh-sidhu-lashed-out-at-channi-government/