Gujarat Exclusive > राजनीति > लिंचिंग वाले बयान पर राहुल गांधी को BJP नेताओं ने घेरा, सिखों की हत्या की दिलाई याद

लिंचिंग वाले बयान पर राहुल गांधी को BJP नेताओं ने घेरा, सिखों की हत्या की दिलाई याद

0
519

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते दिनों पंजाब में होने वाली मोब लिंचिंग की घटना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला था. राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा” 2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में भी नहीं आता था. राहुल ने इस ट्वीट को ‘थैंक्यू मोदी जी’ हैशटैग भी दिया है. उनके इस ट्वीट पर भाजपा नेताओं ने पलटवार किया है.

राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि लिंचिंग का बड़ा उदाहरण तो 1984 में जब राजीव गांधी सत्ता में आए, इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जिस तरह से हजारों सिखों की हत्याएं की गईं. उस समय की लिंचिंग की घटनाओं पर कांग्रेस से किसी बड़े नेता ने मांफी नहीं मांगी. आज जब राहुल गांधी से लिंचिंग मामले पर मीडिया द्वारा सवाल किए गए, जिन शब्दों का प्रयोग उन्होंने मीडिया के लिए किया वह आज इमरजेंसी की याद करवाता है जो कांग्रेस के समय थी.

वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि राहुल गांधी को याद करना चाहिए कि दिल्ली में हमारे सिख भाइयों को किस प्रकार से बांध-बांधकर मारा गया था. 1989 में भागलपुर में दंगे हुए. भूल गए, ये लिंचिंग उन्हें 2014 के बाद याद आया है.

अश्विनी कुमार चौबे ने राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए आगे कहा कि उनके पिता जब प्रधानमंत्री रहे तो उन्होंने कहा कि जब बड़े पेड़ गिरते हैं तो इस प्रकार की ज़मीन खिसकती है. इस प्रकार के काम ये करते रहते हैं और दुनिया को ये बताने चले हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sangh-chief-mulayam-singh-meeting-politics-intensified/