Gujarat Exclusive > गुजरात > द्वारकाधीश में होगा गुजरात कांग्रेस का चिंतन शिविर, राहुल गांधी ले सकते हैं हिस्सा

द्वारकाधीश में होगा गुजरात कांग्रेस का चिंतन शिविर, राहुल गांधी ले सकते हैं हिस्सा

0
622

अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस एक बार फिर साल 2017 के सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार श्री गणेश राहुल गांधी ने द्वारकाधीश में दर्शन करने के बाद शुरू किया था. इस साल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारकाधीश में एक बार फिर से चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रही है. चिंतन शिविर में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

गुजरात में साल 2022 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए कांग्रेस पहले से तैयारी कर रही है. चुनावी तैयारियों को लेकर कांग्रेस 25 से 27 फरवरी तक द्वारकाधीश में चिंतिन शिवर करने वाली है. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस शिविर में हिस्सा लेने वाले गुजरात कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं.

राहुल गांधी 25 फरवरी को चिंतन शिविर का उद्घाटन कर सकते हैं प्रदेश कांग्रेस ने यह संभावना जताई है. द्वारका में होने वाले कांग्रेस चिंतन शिविर का उद्घाटन करने के लिए राहुल गांधी के आने की संभावना है. हालांकि गुजरात कांग्रेस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है. लेकिन गुजरात कांग्रेस ने राहुल गांधी को शिवर में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/4-policemen-of-gujarat-died-in-road-accident/