Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना से प्रवासी मजदूर फिर कर रहे पलायन, BJP को अच्छे सुझाव से एलर्जी है: राहुल गांधी

कोरोना से प्रवासी मजदूर फिर कर रहे पलायन, BJP को अच्छे सुझाव से एलर्जी है: राहुल गांधी

0
498

देश में कोरोना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक साबित हुई है कि ऑक्सीजन, कोरोना वैक्सीन के बाद कोरोना इलाज में कारगर रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी की वजह से चौतरफा हंगामा मचा हुआ है.

कोरोना की चैन तोड़ने के लिए कई राज्य और शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. Rahul Gandhi Modi government attack

इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला  Rahul Gandhi Modi government attack

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “केंद्र सरकार की फ़ेल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं. Rahul Gandhi Modi government attack

टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपय देना आवश्यक है- आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए. लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से ऐलर्जी है!”

केंद्र को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं राहुल Rahul Gandhi Modi government attack

गौरतलब हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं.

इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर कोरोना के बढ़ते कहर रोकने में मोदी सरकार को विफल बता चुके हैं. Rahul Gandhi Modi government attack

इससे पहले कोरोना वैक्सीन की कमी पर सवाल खड़ा करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि बढ़ते कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, ‘उत्सव’ नहीं- अपने देशवासियों को ख़तरे में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है? केंद्र सरकार सभी राज्यों को बिना पक्षपात के मदद करे. हम सबको मिलकर इस महामारी को हराना होगा. Rahul Gandhi Modi government attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mohan-bhagwat-corona-infected/