Gujarat Exclusive > राजनीति > केंद्र पर राहुल गांधी का तंज, जारी की मोदी सरकार के ख्याली पुलाव की सूची

केंद्र पर राहुल गांधी का तंज, जारी की मोदी सरकार के ख्याली पुलाव की सूची

0
691
  • राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर बोला हमला
  • जारी किया मोदी सरकार के ख्याली पुलाव की सूची
  • राहुल गांधी ने PM Cares पर फिर से उठाए सवाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर देश के मौजूदा सूरते हाल पर हमला बोला है.

उन्होंने बुधवार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर फंड को लेकर सलाव उठाए हैं.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख्याली पुलाव पकाए. इसकी उन्होंने ट्वीट कर सूची भी जारी किया है.

ट्वीट कर जारी की सूची

राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर लिखा “कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए: 21 दिन में कोरोना को हरायेंगे. आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा.

20 लाख करोड़ का पैकेज. आत्मनिर्भर बनो. सीमा में कोई नहीं घुसा. स्थिति संभली हुई है. लेकिन एक सच भी था: आपदा में ‘अवसर’ #PMCares”

 

राहुल गांधी द्वारा जारी इन 6 सूचियों में सरकार के दावे पर निशाना साधा गया है. जो हाल फिलहाल मोदी सरकार के द्वारा किया गया था.

यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों की मौत पर राहुल गांधी का तंज, उनका मरना देखा जमाने ने, तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई?

तालाबंदी के दौरान प्रवासी मजदूरों की मौत पर निशाना

इससे पहले संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने मोदी सरकार से सवाल किया कि तालाबंदी के दौरान कितने प्रवासी मजदूरों की मौत हुई.

इसके जवाब में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा कि हमारे पास इसका को डाटा मौजूद नहीं है. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था.

राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछा कि सरकार ने अगर प्रवासियों के मौत का रिकॉर्ड नहीं रखा तो क्या मौतें नहीं हुईं?

ट्वीट कर राहुल गांधी ने बोला हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा “मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मज़दूर मरे और कितनी नौकरियाँ गयीं.

तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हाँ मगर दुख है सरकार पे असर ना हुई, उनका मरना देखा ज़माने ने, एक मोदी सरकार है जिसे ख़बर ना हुई.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-india-6/