कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज तमिलनाडु दौरे पर हैं. पोंगल के मौके पर मदुरै पहुंचे राहुल ने मशहूर जलीकट्टू कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान राहुल (Rahul Gandhi) बोले कि तमिल कल्चर को जानकर उन्हें काफी खुशी हुई है. वह काफी संतुष्ट हैं कि जलीकट्टू का आयोजन सही तरीके से किया जा रहा है. मैं इस खास मौके का हिस्सा बनने के लिए ही यहां पर आया हूं.
पोंगल के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ द्रमुक की युवा इकाई के सचिव उदयनिधि स्टालिन, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केएस अलागिरी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: गुजरात कैडर के पूर्व IAS अरविंद शर्मा भाजपा में शामिल, पीएम मोदी के माने जाते हैं करीबी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से यहां बीजेपी पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा गया. राहुल ने कहा कि जो लोग ये सोचते हैं कि वो तमिल कल्चर को खत्म कर देंगे, मैं उन्हें यहां संदेश देने आया हूं. राहुल ने कहा कि तमिल कल्चर देश के भविष्य के लिए जरूरी है.
தலைவர் திரு @RahulGandhi அவர்கள் மதுரை விமான நிலையத்தில் வந்திறங்கினார். தற்போது அவருக்கு சிறப்பான வரவேற்பு அளிக்கப்படுகிறது. #RahulinTamizhVanakkam #VanakkamRahulGandhi pic.twitter.com/cyT8oxFQTD
— Tamil Nadu Congress Committee (@INCTamilNadu) January 14, 2021
अवनीपुरम में जलीकट्टू कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे लिया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मुझे खुशी है कि जलीकट्टू व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी सुरक्षित हैं और सभी का ध्यान रखा जा रहा है. बता दें कि जलीकट्टू तमिलनाडु के ग्रामीण इलाक़ों का एक परंपरागत खेल है जो पोंगल त्यौहार पर आयोजित किया जाता है. इसमें लोग बैलों को पकड़ने और उन्हें काबू करने की कोशिश करते हैं.
क्यों खास है राहुल का दौरा
राहुल गांधी का तमिलनाडु दौरा इसलिए खास है, क्योंकि इसी साल राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस साल अप्रैल-मई में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में द्रमुक और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना है. हाल ही में राहुल गांधी निजी दौरे पर विदेश गए थे और वह पिछले दिनों लौटे हैं. विदेश से लौटने के बाद वह यहां पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए.