Gujarat Exclusive > राजनीति > मैं मोदी से नहीं डरता, प्रधानमंत्री से ज्यादा होशियार हैं किसान- राहुल गांधी

मैं मोदी से नहीं डरता, प्रधानमंत्री से ज्यादा होशियार हैं किसान- राहुल गांधी

0
401

कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया कि कृषि क्षेत्र पर तीन-चार पूंजीपतियों का एकाधिकार हो जाएगा जिसकी कीमत मध्यम वर्ग और युवाओं को चुकानी होगी.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ‘किसानों की पीड़ा’ पर ‘खेती का खून’ शीर्षक से एक बुकलेट जारी की. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘देश में एक त्रासदी पैदा हो रही है. सरकार इस त्रासदी को नजरअंदाज करना चाहती है और लोगों को गुमराह करना चाहती है. किसानों का संकट इस त्रासदी का एक हिस्सा मात्र है.’’

राहुल गांधी ने कहा,

मेरा अपना आचरण है. मैं ना नरेंद्र मोदी से, ना ही इन लोगों से डरता हूं. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता…मैं साफ सुथरा आदमी हूं. मुझे यह छू नहीं सकते. बात को समझिए…हां गोली से मार सकते वो अलग बात है. मगर छू नहीं सकते.

राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि मैं देशभक्त हूं. मैं अपने देश की रक्षा करूंगा और करता जाउंगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं अकेला खड़ा हो जाऊंगा. उन्होंने कहा कि भले ही पूरा देश दूसरी तरफ खड़ा हो जाए लेकिन मैं अकेला खड़ा रहूंगा. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

यह भी पढ़ें: भारत की ऐतिहासिक जीत पर बीसीसीआई ने खोला खजाना, पीएम मोदी ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिशों के बावजूद किसान थकने वाले नहीं हैं क्योंकि ‘‘वे प्रधानमंत्री से ज्यादा समझदार हैं’’. राहुल गांधी का इशारा सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध की तरफ था.

क्या नड्डा हैं मेरे प्रोफेसर

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सवालों पर जवाब देने से इनकार कर दिया.

राहुल गांधी ने कहा,

क्या जेपी नड्डा मेरे प्रोफेसर हैं कि उनका जवाब देता जाऊं, कौन हैं ये?”

दरअसल नड्डा ने कहा था कि कांग्रेस-नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को सालों तक क्यों अटका रखा था और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) भी नहीं बढ़ाया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘हवाई अड्डों, बुनियादी ढांचे, दूरसंचार, रिटेल और दूसरे क्षेत्र में हम देख रहे हैं कि बड़े पैमाने पर एकाधिकार स्थापित हो गया है. तीन-चार पूंजीपतियों का एकाधिकार है. ये तीन-चार लोग ही प्रधानमंत्री के करीबी हैं और उनकी मदद करते हैं.’’

राहुल गांधी ने कहा,

‘‘सरकार को लगता है कि किसानों को थकाया जा सकता है और उनको बेवकूफ बनाया जा सकता है. किसान प्रधानमंत्री से ज्यादा होशियार हैं. समाधान एक ही होगा कि तीनों कानूनों को वापस लेना होगा.’’

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें