Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी का व्यंग- ‘जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त’

राहुल गांधी का व्यंग- ‘जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त’

0
443

मोदी सरकार की नीति के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एकबार फिर एनडीए पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों को लेकर रविवार को केंद्र सरकार पर व्यंग कसा. उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है और मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त है.

दरअसल एक सप्ताह में चौथी बार कीमतों में वृद्धि के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंची है. राहुल (Rahul Gandhi) ने एक अखबार की खबर को साझा करते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस आज, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और सीएम ने दी शुभकामनाएं

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया,‘‘ मोदी जी जीडीपी यानी गैस, डीजल और पेट्रोल में बेतहाशा वृद्धि लाए हैं. जनता महँगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त.’’

 

मालूम हो कि दिल्ली में पेट्रोल के दाम 85.70 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 92.28 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. इसी प्रकार से दिल्ली में डीजल के दाम 75.88 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 82.66 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं गैस सिलेंडर के दाम पिछले छह महीने में करीब 94 रुपये बढ़ गए हैं.

मैं मन की बात करने नहीं आया

उधर तमिलनाडु में अपने दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया. इरोड में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने लोगों से कहा, ”मैं यहां आपको ये बताने नहीं आया हूं कि आपको क्या करना है. मैं आपसे अपने मन की बात करने भी नहीं आया हूं. मैं यहां आप लोगों को सुनने आया हूं. आप लोगों की परेशानियां सुनने आया हूं और उन परेशानियों का हल निकालने के कोशिश करने के लिए आया हूं.”

बता दें कि राहुल गांधी 23 जनवरी 2021 को तमिलनाडु पहुंचे हैं. वह तीन दिन के तमिलनाडु दौरे पर हैं. तमिलनाडु में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें