Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी बोले- किसान हिन्दुस्तान की शक्ति, सरकार वापस ले कृषि कानून

राहुल गांधी बोले- किसान हिन्दुस्तान की शक्ति, सरकार वापस ले कृषि कानून

0
372

किसान आंदोलन (Rahul Gandhi) पर सरकार को हमेशा से घेरने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एकबार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा है कि किसान देश की शक्ति हैं, साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार को किसानों से बातचीत करनी चाहिए और नए कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार का काम किसानों को डराना, धमकाना, मारना नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल किसानों से बात करनी चाहिए, कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए क्योंकि किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं.

राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा-

किसान हिन्दुस्तान की शक्ति है. केन्द्र सरकार का काम किसानों से बात करना और उसका समाधान तलाशना है. आज दिल्ली किसानों से घिरी हुई है. क्यों आज दिल्ली को किलेबंदी में बदला जा रहा है.

पीएम मोदी पर निशाना

राहुल (Rahul Gandhi) ने किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- “क्यों सरकार इस समस्या का समाधान नहीं कर रही है. प्रधानमंत्री कहते है कि ऑफर टेबल पर है कि दो साल के लिए इसे रोका जा सकता है. इस समस्या का हल किया जाना चाहिए. मैं किसानों को अच्छी तरह जानता हूं, ये पीछे नहीं हटेंगे, सरकार को ही हटना पड़ेगा.”

कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) ने कहा- “किसानों को डराने धमकाने का सरकार का काम नही है. सरकार का काम किसानों से बात करके इसको सुलझाना है. सरकार किसानों से क्यों बात नही कर रही है. ये समस्या हमारे देश के लिए अच्छी नही है. किसान कही नही जा रहे हैं.”

रिहाना पर क्या बोले

बता दें कि किसान आंदोलन को अब विदेशों से भी समर्थन मिलने लगा है. पॉप स्टार रिहाना सहित कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि यह हमारा आंतरिक मामला है, कौन क्या कहता है उसमें उनकी कोई रुचि नहीं है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें