देश में कई मुद्दे इस समय मुंह खोले खड़े हैं. जीडीपी और कोरोना महामारी ने सबसे ज्यादा मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश करते रहे हैं. ताजा मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने की तैयारी को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना के बढ़ते मामलों, अर्थव्यवस्था में तेज गिरावट और रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार की कोरोना वायरस के खिलाफ ‘सुनियोजित लड़ाई’ ने भारत को रसातल में ढकेल दिया है.
Modi Govt’s ‘well-planned fight’ against Covid has put India in an abyss of:
1. Historic GDP reduction of 24%
2. 12 crore jobs lost
3. 15.5 lac crores additional stressed loans
4. Globally highest daily Covid cases & deaths.But for GOI & media ‘sab changa si’.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 12, 2020
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, “कोविड के खिलाफ मोदी सरकार की ‘सुनियोजित लड़ाई’ ने भारत को रसातल में पहुंचा दिया है: जीडीपी में ऐतिहासिक 24 प्रतिशत की गिरावट, 12 करोड़ नौकरियां चली गईं, 15.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंसा कर्ज, दुनिया भर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले और मौतें. लेकिन भारत सरकार और मीडिया के लिए ‘सब चंगा सी.’
लगातार सरकार पर साध रहे हैं निशाना
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. इससे पहले चीन के मुद्दे पर उन्होंने सरकार को घेरने की कोशिश की थी. सरहद पर अभी भी हजारों की संख्या में चीन ने अपने सैनिक तैनात कर रखे हैं. भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चल रहे तनाव के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला.
यह भी पढ़ें: JEE Main का रिजल्ट हुआ जारी, गुजरात के निसर्ग चड्ढा ने किया टॉप
राहुल (Rahul Gandhi) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि चीन के साथ सिर्फ एक मुद्दे पर बात हो. मार्च 2020 वाली स्थिति फिर से बहाल करने पर.
The only “talk” to have with China is about restoration of ‘Status Quo Ante’ as of March 2020.
PM & GOI refuse to take responsibility for pushing China out of our land.
All other “talk” is worthless.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 11, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा, ‘चीन से सिर्फ मार्च 2020 वाली स्थिति फिर से बहाल करने पर बात हो. प्रधानमंत्री और भारत सरकार, चीन को अपनी जमीन से पीछे धकेलने की जिम्मेदारी से पीछे हट गए हैं. और किसी तरह की बातचीत बेकार है.‘
इसके अलावा भी उन्होंने सरकार की योजनाओं पर सवाल खड़े किए थे.
The Chinese have taken our land.
When exactly is GOI planning to get it back?
Or is that also going to be left to an ‘Act of God’?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 11, 2020
रक्षा मामलों की बैठक में हुए थे शामिल
लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे गतिरोध के बीच शुक्रवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत संसद की रक्षा मामलों की समिति के समक्ष पेश हुए.
संसद की रक्षा मामलों की समिति के अध्यक्ष बीजेपी नेता जोएल ओराम हैं. समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में जो सदस्य शामिल हुए उनमें एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शामिल हैं. पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद इस समिति में नामित किए जाने के बाद से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संभवतः पहली बार इसकी बैठक में शामिल हुए.
मालूम हो कि चीन के साथ तकरार को लेकर राहुल लगातार मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करते रहे हैं और सरकार से सवाल करते रहे हैं कि आखिर कब हमारी जमीन चीन से वापसी ली जाएगी.