Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी का तंज, सरकार की लापरवाही चिंताजनक

कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी का तंज, सरकार की लापरवाही चिंताजनक

0
1086
  • देश में बढ़ा कोरोना का कहर, दर्ज हुए रिकॉर्डतोड़ नए मामले
  • एक बार फिर से कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी का तंज
  • वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होना सरकार की लापरवाही

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना के आंतक का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार पहुंच गई है.

वहीं आज एक दिन में 75 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है.

राहुल गांधी ने सरकारी की लापरवाही को बताया चिंताजनक

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- एक निष्पक्ष और समावेशी कोविड वैक्सीन पहुंच की रणनीति अब तक होनी चाहिए थी, लेकिन अभी भी इसके कोई संकेत नहीं हैं. भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक है.

आज किए गए राहुल गांधी ने अपने एक पुराने ट्वीट का हवाला दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘भारत COVID-19 वैक्सीन उत्पादक देशों में से एक होगा.

इसकी उपलब्धता, सामर्थ्य और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए रणनीति की आवश्यकता है. भारत सरकार को अब इस पर काम करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के बढ़ते मामले पर राहुल गांधी का तंज, क्या भारत अच्छी स्थिति में है?

केंद्र को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं राहुल

गौरतलब हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं.

इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर कोरोना के बढ़ते कहर रोकने में मोदी सरकार को विफल बता चुके हैं.

देश में बढ़ा कोरोना

देश में इससे पहले 22 अगस्त को रिकॉर्डतोड़ 70 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन आज कोरोना के बढ़ते आतंक ने अपने उस पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 75 हजार 760 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान एक हजार 32 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार

नए ताजा आकड़ों के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,10,234 हो गई है. वहीं इस वायरस की वजह से कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हजार के पार पहुंच गई है.

जबकि कुल 25 लाख 23 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

अगर एक्टिव मामलों की संख्या की बात की जाए तो 7 लाख 25 हजार पार पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-corona-infects-32-lakh-67-thousand-new-casesregistered/