Gujarat Exclusive > राजनीति > CAA को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, बोले- ‘हम दो हमारे दो, अच्छी तरह सुन लो…’

CAA को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, बोले- ‘हम दो हमारे दो, अच्छी तरह सुन लो…’

0
359

Rahul Gandhi on CAA: कांग्रेस नेता अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को असम के शिवसागर में एक रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि किसी भी हालत में नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं होने देंगे. मालूम हो कि असम में कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और पार्टी के प्रचार के सिलसिले में वह असम में पहुंचे हुए थे. Rahul Gandhi on CAA

इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत असम को तोड़ नहीं सकती है. इस दौरान, कांग्रेस नेता ने अपने गले में एक गमछा भी पहन रखा था, जिस पर सीएए लिखा हुआ था और उसे क्रॉस से कट किया गया था. Rahul Gandhi on CAA

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद के विनोद ने वेलेंटाइंस डे को बनाया खास, जीवनसंगिनी को दिया ‘अनमोल तोहफा’

कांग्रेस नेता ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध करते हुए कहा कि चाहे कुछ भी हो जाय, यह लागू नहीं होगा. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को ललकारते हुए कहा,

हम दो हमारे दो, अच्छी तरह सुन लो… नहीं होगा, सीएए कभी लागू नहीं होगा.”

कांग्रेस के पूर्व महासचिव राहुल गांधी ने कहा, ”दुनिया की कोई भी ताकत असम को नहीं तोड़ सकती है. जो भी असम समझौते को छूने या नफरत फैलाने की कोशिश करेगा, कांग्रेस पार्टी और असम के लोग उन्हें एक साथ सबक सिखाएंगे.” Rahul Gandhi on CAA

भाजपा और आरएसएस पर लगाए आरोप

असम समझौते के मुद्दे पर भाजपा और आरएसएस पर राज्य को विभाजित करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा,

‘‘अगर असम बंटता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, बल्कि असम के लोग और शेष भारत प्रभावित होंगे.

राहुल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका सिस्टम बहुत सरल है. असम में आग लगाओ, असम को बांटो और जो असम का है, उसे ले लो. एयरपोर्ट भी हम दो, हमारे दो को ही मिला. अभी तो सबकुछ ले लिया जाएगा, कुछ भी नहीं बचेगा. वे जानते हैं कि अगर यहां आग लगा दी और बांट दिया तो जो कुछ भी चाहते हैं लेना, वे ले सकेंगे. Rahul Gandhi on CAA

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें