Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राहुल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सच नहीं छुप सकता

राहुल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सच नहीं छुप सकता

0
481

लगातार मोदी सरकार की आलोचना करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एकबार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साझा है. राहुल ने कांग्रेस नेता ने बुधवार को देश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी और खराब होती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की.

राहुल ने ट्विटर पर लिखा कि फेसबुक पर झूठी खबरें और नफरत फैलाने से बेरोजगारी और अर्थव्‍यवस्‍था के सर्वनाश का सच देश से छुप नहीं सकता.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा,

‘पिछले 4 महीनों में क़रीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाईं 2 करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है.
फेसबुक पर झूठी खबरें और नफ़रत फैलाने से बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता.’

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी साझा की थी.
इसमें अप्रैल 2020 से अब तक 1.89 करोड़ नौकरियां जाने का दावा किया गया है.

यह भी पढ़ें: सीएम अमरिंदर की चेतावनी, “अगर नहर बनी तो पंजाब जल उठेगा”

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसी विषय पर दावा किया, ‘‘अब सच्चाई जग ज़ाहिर है. केवल अप्रैल-जुलाई 2020 में 1.90 करोड़ नौकरीपेशा लोगों की नौकरी गई. अकेले जुलाई माह में 50 लाख नौकरी गई.
खेती और निर्माण क्षेत्र में 41 लाख लोगों की नौकरी गई. बीजेपी ने देश की रोज़ी-रोटी पर ग्रहण लगाया.’’

राहुल ने लगातार उठाए हैं सवाल

राहुल इससे पहले भारत-चीन सीमा विवाद, कोरोना महामारी से निपटने में सरकार की कथित नाकामी और पीएम केयर्स फंड जैसे मुद्दों पर सरकार पर हमला बोल चुके हैं.
16 अगस्‍त को ही सीमा विवाद मामले में राहुल ने ट्वीट किया था.
14 अगस्‍त को एक अन्‍य ट्वीट में भी उन्‍होंने चीन विवाद पर लेकर सरकार को निशाने पर लिया था.

इससे पहले भी राहुल गांधी देश में कोरोना वायरस के हालात को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं.
हालांकि पिछले दिनों चीन के मुद्दे पर वह सबसे ज्यादा हमलावर दिखे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें