Gujarat Exclusive > राजनीति > गौतम अडानी की बढ़ी संपत्ति तो राहुल ने लोगों से पूछा- आपको कितना मिला?

गौतम अडानी की बढ़ी संपत्ति तो राहुल ने लोगों से पूछा- आपको कितना मिला?

0
347

Rahul Gandhi on Gautam Adani wealth: भारत के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में इस साल जोरदार वृद्धि देखने को मिली है. साल 2021 में सबसे तेजी से संपत्ति अर्जित करने के मामले में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने तमाम दिग्गज उद्योगपतियों की पीछे छोड़ दिया है. अब इनकी कमाई पर राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए हैं. Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल किया कि आम लोगों की संपत्ति में साल 2020 में कितना इजाफा हुआ? Rahul Gandhi

यह भी पढ़ें: दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी भीषण आग

राहुल गांधी ने अडानी की संपत्ति में हुई बढ़ोतरी की एक खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, “आपकी संपत्ति में साल 2020 में कितना इजाफा हुआ? जीरो. आप जिंदा रहने के लिए संघर्ष करते हैं और वो 12 लाख करोड़ रुपये बना लेते हैं और अपनी संपत्ति में 50 फीसदी का इजाफा करते हैं. क्या आप मुझे बता सकते हैं ऐसा क्यों?”

 

50 बिलियन डॉलर हुई संपत्ति

अडानी ने टेस्ला के फाउंडर एलॉन मस्क और एमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस को भी इस साल सबसे अधिक दौलत कमाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी के पोर्ट्स से लेकर पावर प्लांट्स के बिजनेस की तरफ निवेशकों की दिलचस्पी की वजह से उनकी संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है. Rahul Gandhi

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 2021 में 16.2 बिलियन डॉलर से बढ़कर 50 बिलियन डॉलर हो गई है. इससे अडानी साल में सबसे ज्यादा कमाने वाले व्यक्ति बन गए हैं. इस रेस में उन्होंने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भी मात दे दी है. Rahul Gandhi

अडानी समूह के एक स्टॉक को छोड़कर बाकी सभी शेयर ने इस साल कम से कम 50 फीसदी रैली की है. वहीं, भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल 8.1 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. Rahul Gandhi

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें