Gujarat Exclusive > राजनीति > अपनी छवि की चिंता में चीन के सामने हथियार डाल देंगे पीएम मोदी: राहुल गांधी

अपनी छवि की चिंता में चीन के सामने हथियार डाल देंगे पीएम मोदी: राहुल गांधी

0
1273

राहुल गांधी ने एक वीडियो सीरीज की शुरुआत कुछ दिन पहले की थी जिसमें वह देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते नजर आए. ट्रूथ विद राहुल गांधी के नाम से शुरू इस वीडियो सीरीज की दूसरी किस्त कांग्रेस नेता ने साझा की है. इस वीडियो में राहुल गांधी चीन को लेकर मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. साथ ही उन्होंने चीन के साथ विवाद पर पीएम मोदी के रुख को लेकर चिंता जाहिर की.

कांग्रेस ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया है. राहुल गांधी ने कहा कि इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यह साधारण सीमा विवाद नहीं है. मेरी चिंता है कि चीनी आज हमारे इलाके में बैठे हैं. चीनी प्रधानमंत्री को उनकी ‘मजबूत नेता की छवि’ में फंसाना चाहते हैं. अगर चीनीयों को ऐसा करने का मौका दिया तो भारत के प्रधानमंत्री इस देश के लिए किसी काम के नहीं रह जाएंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ”सीमा विवाद एक सोची समझी रणनीति है भारत के प्रधानमंत्री पर दबाव बनाने के लिए.और वे एक बेहद खास तरीके से दबाव डाल रहे हैं. इसके लिए वे उनकी छवि पर हमला कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि नरेंद्र मोदी केलिए प्रभावी राजनीज्ञ रहना मजबूरी है. उन्हें अपने 56 इंच की रक्षा करनी है. इसी विचार के साथ चीन हमला कर रहा है.”

 

क्या प्रधानमंत्री हथियार डाल देंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”चीन नरेंद्र मोदी से कह रहा है अगर आप वो नहीं करेंगे जो चीन चाहता है तो हम नरेंद्र मोदी की मजबूत नेता की छवि को खत्म कर देंगे. अब सवाल उठता है कि नरेंद्र मोदी इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे. क्या वह उनका सामना करेंगे ? क्या वह चुनौती स्वीकार करेंगे? और कहेंगे कि बिल्कुल नहीं. मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं और मुझे अपनी छवि को लेकर चिंता नहीं है और या वो उनके आगे हथियार डाल देंगे?”

चीन-पाक की मिलीभगत भारत के लिए खतरनाक

राहुल गांधी ने आगे कहा, ”आपको यह समझना होगा कि वह किस स्तर पर सोच रहा है. सामरिक स्तर पर देखें तो वह अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है. चाहे गलवान हो, डेमचोक हो या फिर पेंगौंक झील. उनका स्पष्ट इरादा है मजबूत स्थिति में जाना. हमारे हाईवे से वो परेशान है. वो हमारा हाईवे बर्बाद करना चाहता है. अगर वो बड़े स्तर पर कुछ सोच रहा है तो पाकिस्तान के साथ कश्मीर में कुछ कर सकते हैं.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sushant-singh-suicide-reason/