Gujarat Exclusive > राजनीति > केंद्र के आर्थिक राहत पैकेज पर राहुल गांधी का पलटवार, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स वसूली का आरोप

केंद्र के आर्थिक राहत पैकेज पर राहुल गांधी का पलटवार, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स वसूली का आरोप

0
300

कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने एक बार फिर सुस्त हुई अर्थव्यवस्था में जान फूंकने की कोशिश की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना की वजह से प्रभावित अर्थव्यवस्था के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है. लेकिन वित्त मंत्री ने बीते कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दर्ज की जा रही वृद्धि पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. जिसके बाद राहुल गांधी ने केंद्र के आर्थिक राहत पैकेज पर पलटवार किया है. Rahul Gandhi Petrol Diesel Price Attack

पेट्रोल-डीजल पर टैक्स वसूली का राहुल गांधी ने लगाया आरोप Rahul Gandhi Petrol Diesel Price Attack

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के फौरन बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “पेट्रोल-डीज़ल टैक्स वसूली के छोटे से हिस्से से कोविड पीड़ित परिवारों को हर्जाना दिया जा सकता है- ये उनकी ज़रूरत है, अधिकार है. आपदा में जन सहायता के इस अवसर से मोदी सरकार को पीछे नहीं हटना चाहिए.”

राजस्थान में पेट्रोल 110 के पार Rahul Gandhi Petrol Diesel Price Attack

राजस्थान में पेट्रोल की कीमत इन दिनों 110 रुपये को पार कर अपने सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है. श्रीगंगार में पेट्रोल की कीमत 109.29 रुपये है जबकि डीजल की कीमत 102 रुपये है. सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगारामनगर और हनुमानगढ़ में मिलता है. उड़ीसा के साथ ही साथ 9 से ज्यादा राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है.

मोदी सरकार सत्ता में आने से पहले देश को 35-40 रुपये की कीमत पर पेट्रोल-डीजल देने की बात कर रही थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद से मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स को ऐतिहासिक स्तर पर ले गई है. मोदी सरकार देश के विकास के नाम पर देश की जनता को अंधाधुंध लूट रही है. 4 मई से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. इस दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह 31वीं वृद्धि है. Rahul Gandhi Petrol Diesel Price Attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/defense-minister-china-advice/