नई दिल्ली: रूस की मिसाइलों से यूक्रेन लगभग बर्बाद हो चुका है. बीते 12 दिनों से हो रहे लगातार हमलों की वजह से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध का असर अब दुनिया के दूसरे देशों पर भी पड़ने लगा है. सोना के बाद जल्द ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि हो सकती है.
इस मामले को लेकर राहुल गांधी ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ जोड़कर मोदी सरकार पर तंज कसा है. राहुल ने केंद्र पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार चुनावी ऑफर खत्म होने वाला है अपना पेट्रोल टैंक फुल करवा लीजिए, गांधी ने ट्वीट कर लिखा “फटाफट पेट्रोल टैंक फुल करवा लीजिए. मोदी सरकार का ‘चुनावी’ ऑफर खत्म होने जा रहा है.”
बीते दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कह चुके हैं कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई अगर आगे बढ़ जाती है तो संकट और गहरा होगा. तेल, गैस ज्यादातर देशों को रूस से जाता है. ये बड़े-बड़े देश हैं, इनकी अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है तो इसका खामियाजा सारी दुनिया को भुगतना पड़ता है. भारत इससे अछूता नहीं रहेगा.
गौरतलब है कि पिछले साल 3 नवंबर को दीवाली से पहले केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी. उसके बाद से देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई. लेकिन अब पांच राज्यों में होने वाला चुनाव खत्म होने के बाद मोदी सरकार तेल की कीमतों में भारी वृद्धि कर सकती है. जानकारी सामने आने के बाद देश भर में हाहाकार मचा हुआ है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-election-leader-voter-appeal/