Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना काल में केंद्र पर राहुल गांधी का तंज, कहा- PM मोदी गुलाबी चश्मा उतारो जिससे सिर्फ…

कोरोना काल में केंद्र पर राहुल गांधी का तंज, कहा- PM मोदी गुलाबी चश्मा उतारो जिससे सिर्फ…

0
612

कोरोना की दूसरी लहर की वजह से देश की स्थिति हर गुजरते दिन के साथ ज्यादा खराब होती जा रही है. कोरोना के बढ़ते आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने की वजह से लोगों की मौत हो रही है. इतना ही नहीं एक दिन में तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में भी आ रहे हैं. कोरोना की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा कर रह गई है. विपक्ष मोदी सरकार पर पहले से तैयारी नहीं करने का आरोप लगा रहा है. Rahul Gandhi PM Modi attack

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप

कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर संकट को ठीक ढंग से निपटने में विफल रहने का आरोप लगा रही है. कोरोना की स्थिति को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर मोदी सरकार पर हमला बोलते रहते हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “नदियों में बहते अनगिनत शव, अस्पतालों में लाइनें मीलों तक जीवन सुरक्षा का छीना हक़! PM, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं.” Rahul Gandhi PM Modi attack

वैक्सीन रणनीति पर उठाया था सवाल

गौरतलब है कि राहुल नोटबंदी के फैसले को तुलगकी फरमान करार दिया था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं- Rahul Gandhi PM Modi attack
* आम जन लाइनों में लगेंगे
* धन, स्वास्थ्य व जान का नुक़सान झेलेंगे
* और अंत में सिर्फ़ कुछ उद्योगपतियों का फ़ायदा होगा

देश में कोरोना की स्थिति Rahul Gandhi PM Modi attack

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 29 हजार 942 नए मामले दर्ज हुए हैं. जबकि इस दौरान 3800 से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 29 लाख 92 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि 3,876 नई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 2 लाख 49हजार 992 हो गई है. Rahul Gandhi PM Modi attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-ganga-ghat-unclaimed-dead-body/