Gujarat Exclusive > राजनीति > जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है: राहुल गांधी

जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है: राहुल गांधी

0
766

देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है दूसरी लहर की वजह से जहां रिकॉर्ड नए मामले दर्ज हो रहे हैं. वहीं मृतकों की संख्या में भी भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. आरोप लगाया जा रहा है कि राज्य सरकारें मौत का आंकड़ा छिपा रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि दैनिक मौत का आंकड़ा जो स्वास्थ्य विभाग जारी कर रही है उससे कहीं ज्यादा लोगों का कोविड गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार किया जाता है. गांग घाट तैरने वाले शव का मामला सामने आने पर सियासत तेज हो गई है. Rahul Gandhi PM Modi attack

पीएम ने मां गांगा को रुलाया है Rahul Gandhi PM Modi attack

कोरोना की स्थिति को लेकर बीते कुछ दिनों से मोदी सरकार पर हमला बोलने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक खबर साझा करते हुए लिखा “जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने माँ गंगा को रुलाया है.” Rahul Gandhi PM Modi attack

रणदीप सुरजेवाला ने बोला हमला

दरअसल उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बक्सर जिले की चौसा महादेव घाट पर बीते कुछ दिनों से लावारिश हालत में लाश तैरते हुए नजर आई थी. इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए लिखा” चारों और बिखरी 2,000 लाशें, सिसकती ज़िंदगी-थमी हुई साँसे, और.. गँगा मैय्या के न थम रहे आँसु और चीत्कार.. पर.. जिसने भगवा पहन यू.पी की राजगद्दी ली, वो सत्ता के नशे में मदमस्त है, और.. जो कहता था कि उसे गँगा मैय्या ने बुलाया है, वो दिल्ली के सिंहासन पर बैठ ठहाके लगा रहा.” Rahul Gandhi PM Modi attack

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप

इससे पहले कांग्रेस पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था “नदियों में बहते अनगिनत शव, अस्पतालों में लाइनें मीलों तक जीवन सुरक्षा का छीना हक़! PM, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं.” Rahul Gandhi PM Modi attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-epidemic-who-warning/